कुशीनगर, सितम्बर 3 -- पडरौना, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश राज्य पिछड़ा आयोग के सदस्य फूलबदन कुशवाहा ने राजधानी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके कार्यालय में मुलाकात की। पूर्वांचल खासकर गोरखपुर मंडल के युवाओं के लिए मेडिकल टेस्ट सेंटर की मांग की। राज्य पिछड़ा आयोग के सदस्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल से खासकर जनपद कुशीनगर, देवरिया, महाराजगंज, गोरखपुर, बलिया, जौनपुर, मऊ, आजमगढ़, संतकबीरनगर आदि जनपदों के नौजवान युवक रोजी-रोटी की तलाश में खाड़ी देश जाते हैं। जिसमें प्रमुख रूप से बहरीन, कुवैत, इराक, ओमान, कतर, सऊदी अरब, संयुक्त अरब अमीरात आदि देश शामिल हैं। इन देशों में नौकरी के लिए जाने वालों को गमका मेडिकल टेस्ट कराना पड़ता है। यह टेस्ट यह सुनिश्चित करने के लिए किया जाता है कि व्यक्ति किसी भी संक्रामक बीमारी से पीड़ित नहीं है, और ...