आदित्यपुर, सितम्बर 10 -- चांडिल, संवाददाता। चांडिल प्रखंड के दलमा तराई क्षेत्र के डायरिया प्रभावित काठजोड़ गांव में दूसरे दिन मंगलवार को भी मेडिकल टीम पहुंची। डॉ. वनबिहारी महतो के नेतृत्व में टीम ने गांव के लोगों के बीच दवा, ओआरएस पैकेट का वितरण किया तथा जल स्रोतों में ब्लीचिंग का छिड़काव कराया। मंगलवार देर शाम तक टीम गांव में कैंप कर रही थी। इधर, डायरिया से 45 वर्षीय मुरली सिंह सरदार की मौत के मामले की जांच करने चांडिल सीएचसी प्रभारी डॉ. एचएस शेखर काठजोड़ पहुंचे तथा जांच की। वहीं, चांडिल के लेंगडीह (सिदडीह) में डायरिया फैलने के चार दिन बाद मंगलवार को डायरिया पीड़ित महिला भिन्डी महतो को चांडिल सीएचसी में भर्ती किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...