पूर्णिया, जनवरी 13 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। संदिग्ध प्रमाण पत्र के सहारे पूर्णिया मेडिकल कॉलेज में दाखिले के लिए पहुंचे छात्र कार्तिक कुमार की श्रवण जांच रिपोर्ट आ गई है। बावजूद पुलिस अब तक किसी नतीजे पर पहुंची है। जांच रिपोर्ट की एक्सपर्ट से सलाह के बाद वह इसका खुलासा करेगी। परन्तु बताया जा रहा है कि मेडिकल की टीम ने श्रवण क्षमता का पता लगाने के लिए छात्र की बेरा, ओएसी, एसएसआर एवं पीटीए की जांच की है। बेरा जांच में ब्रेन तक सिग्नल पहुंचने की पुष्टि होने की बात बताई जा रही है। फिर भी एक्सपर्ट ओपिनियन लेकर पुलिस जांच रिपोर्ट में उल्लिखित बातों को साफ करना चाह रही है। मेडिकल टीम की ओर से रिपोर्ट सौंपे जाने की बात सदर वन ज्योति शंकर ने बताई है। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट में लिखी बातों को लेकर एक्सपर्ट से सलाह के बाद ही कुछ कहा जा सक...