श्रावस्ती, फरवरी 18 -- गिरंटबाजार, संवाददाता। बाल रक्षा भारत से संचालित ड्रीम एक्सीलेटर प्रोजेक्ट की योजना के तहत ब्लॉक जमुनहा के रामपुर गांव में बाल परिषद के बच्चों के साथ बैठक की गई। जिसमें बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और दवाओं का वितरण किया गया। बाल विकास परियोजना अधिकारी विवेक कुमार शाही की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों के अधिकारों के बारे में बताया। इसके साथ ही अभिभावकों से बच्चों की देखभाल के बारे में बताया गया। इसके साथ ही मेडिकल टीम ने बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण में बीएमई, नियमित स्वास्थ्य परीक्षण, हीमोग्लोबिन जांच की और दवा का वितरण किया गया। इसी तरह से डॉ दिवाकर ने बच्चों को व्यक्तिगत साफ सफाई के बारे में जागरूक किया। जबकि डॉ विजय भारत और सुनील मिश्रा ने बच्चों के सवालों का जवाब दिया। बाल विकास परियोजना अधिक...