मुजफ्फर नगर, सितम्बर 7 -- नगर पंचायत सभासद मौ. इमरान ने पंजाब में बाढ़ पीड़ितों की सहायता के लिए एक मेडिकल टीम रवाना की है। जमीयत उलेमा-ए-हिन्द ने भी जरूरी सामान भेजा है। सभासद मौ. इमरान ने बताया कि पंजाब में बाढ़ आने से वहां के पीड़ित नागरिकों की सहायता के लिए उन्होंने वाहन द्वारा रसद सामग्री के अलावा दवाइयों के साथ डा. मुजम्मिल, डा. नाज़िम, डा. आज़ाद, डा. मोहसीन, सुहैल, शाहरुख व सोएब आदि की टीम बनाकर भेजी है। दूसरी ओर जमीयत प्रवक्ता आसिफ कुरैशी ने बताया कि मौलाना अरशद मदनी के निर्देश पर बुढ़ाना टीम ने 2 लाख का सामान मिनी ट्रक के द्वारा बाढ़ पीड़ितों के लिए भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...