नई दिल्ली, दिसम्बर 27 -- भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज और वनडे के उपकप्तान श्रेयस अय्यर ने टीम इंडिया में वापसी की तरफ कदम बढ़ा दिए हैं। न्यूजीलैंड सीरीज से पहले अय्यर ने नेट में प्रैक्ट्रिस शुरू कर दी है और वे बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस पहुंच गए हैं। अय्यर ने बेंगलुरु में बीसीसीआई एक्सीलेंस सेंटर से अपनी एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह फिट नजर आ रहे हैं। वहीं उनका बैटिंग प्रैक्टिस करने का एक वीडियो पंजाब किंग्स ने साझा किया है। वीडियो में श्रेयस को नेट के अंदर हल्का-फुल्का अभ्यास करते और कुछ शानदार शॉट खेलते हुए देखा गया है। उनकी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किए गए वीडियो में यह बात दिलचस्प थी कि श्रेयस ने उस जगह पर सुरक्षात्मक गियर पहना हुआ था, जहां उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दौरान चोट लगी थी। श्रेयस अय्यर फिलहाल बीस...