प्रयागराज, मई 21 -- यूपी पुलिस की चल रही भर्ती प्रक्रिया में एक अभ्यर्थी की मेडिकल जांच में अनियमितता की शिकायत कर मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य विभाग की ओर से निष्पक्ष जांच की मांग गई है। सहाबपुर, अटरामपुर नवाबगंज के रहने वाले मोहम्मद अबरार ने अपर निदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण को भेजे शिकायती पत्र में कहा है कि सरायफत्ते, अटरामपुर नवाबगंज के जावेद अख्तर की आंख में जन्म से कलर विजन है, इसलिए जिला स्तरीय स्वास्थ्य परीक्षण में उनका अभ्यर्थन निरस्त कर दिया गया था। लेकिन 14 मई को हुए मंडलीय स्वास्थ्य परीक्षण में उन्हें स्वस्थ घोषित कर दिया गया। शिकायतकर्ता ने अपर निदेशक से इस संदर्भ में पैनल गठित करके निष्पक्ष जांच कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...