मुंगेर, जुलाई 7 -- मुंगेर, निज संवाददाता । कोतवाली थानान्तर्गत गंगा नगर से रविवार की अपराह्न पकड़ाए शराबी 45 वर्षीय अजय मंडल को डायल 112 की पुलिस मेडिकल जांच कराने सदर अस्पताल लाई। सदर अस्पताल में पुलिस कस्टडी में रहते शराबी ने जमकर हंगामा करते हुए गाली गलौज किया। शराबी ना सिर्फ गाली गलौज कर रहा था बल्कि उसे पकड़ कर लाने वाले पुलिस कर्मी को नौकरी से बर्खास्त करवाने की धमकी भी दे रहा था। हालांकि 10 मिनट में मेडिकल जांच की प्रक्रिया पूर्ण करा पुलिस शराबी को न्यायालय के समक्ष उपस्थापन के लिए ले गई। जानकारी के अनुसार रविवार की अपराह्न पुलिस को सूचना मिली कि गंगा नगर में एक शराबी नशे में हंगामा कर रहा है। सूचना पर डायल 112 की टीम पहुंची और शराब के नशे में धुत्त अजय मंडल को गिरफ्तार कर मेडिकल जांच के लिए मॉडल अस्पताल लेकर पहुंची। अस्पताल पहुंचने ...