धनबाद, जनवरी 25 -- धनबाद। धनबाद मेडिकल कॉलेज में वार्षिकोत्सव अंतराग्नि के तहत आयोजित सरस्वती पूजा कार्यक्रम का शनिवार को विधिवत समापन हुआ। इस अवसर पर प्रतिमा विसर्जन किया गया। रंग-बिरंगे गुलाल से सराबोर छात्र-छात्राएं मां सरस्वती की प्रतिमा लेकर तालाब पहुंचे, जहां पूरे श्रद्धाभाव से विसर्जन संपन्न हुआ। इससे पूर्व शुक्रवार को मेडिकल छात्रों ने श्रद्धा और उत्साह के साथ सरस्वती पूजा की थी। पूजा के बाद शाम में डांडिया नाइट का आयोजन किया गया, जिसमें देर रात तक छात्र-छात्राएं नाचते-झूमते रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...