लखनऊ, मई 14 -- लखनऊ। पीजीआई कोतवाली में एसजीपीजीआई के छात्र ने इंस्टाग्राम पर अभद्र मैसेज पोस्ट किए जाने का मुकदमा दर्ज कराया। आरोपितों ने छात्र की महिला मित्र की आपत्तिजनक वीडियो वायरल करने की धमकी दी है। आगरा निवासी युवक संजय गांधी पीजीआई संस्थान से मेडिकल की पढ़ाई कर रहा है। सोमवार रात 11 बजे के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अंजान आईडी से कई आपत्तिजनक मैसेज आए। यही नहीं गाली-गलौज करते हुए उसे व उसकी महिला मित्र को 5 दिन के अंदर परिणाम भुगतने की धमकी दी। मैसेज में उनके अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की बात भी लिखी थी। इंस्पेक्टर पीजीआई धीरेंद्र सिंह ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...