जमशेदपुर, सितम्बर 13 -- जमशेदपुर। टाटा मणिपाल मेडिकल कॉलेज के तृतीय वर्ष के छात्र दिव्यांशु पांडेय की आत्महत्या मामले में टीएमएच में भी जांच होगी। घटना के बाद छात्र को इलाज के लिए वहीं ले जाया गया था। उसकी मौत जहर खाने से हुई थी। घटना के बाद कॉलेज के छात्रों ने आंदोलन किया था और कॉलेज प्रबंधन पर तरह-तरह के आरोप लगाये थे। उपायुक्त ने इसके बाद तीन सदस्यीय जांच टीम गठित की थी जिसमें एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) भगीरथ प्रसाद, एसडीएम चंद्रजीत सिंह और डीएसपी भोला प्रसाद शामिल हैं। इन तीनों ने शुक्रवार को बारीडीह स्थित कॉलेज परिसर में जाकर कॉलेज के डीन और अन्य अधिकारियों से पूछताछ की और उनका बयान दर्ज किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...