कौशाम्बी, जुलाई 9 -- स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय अध्यनरत एमबीबीएस के 100 छात्रों ने बड़नपुर कादीपुर इंचैली के लोगों में स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति विश्वास बढ़ाने के लिए 300 परिवारों को फैमिली एडोप्शन प्रोग्राम के तहत गोद लिया। इसका उद्देश्य ग्रामीण समुदायों में स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाना, प्राथमिक चिकित्सा सेवाएं सुलभ कराना और छात्रों को जनस्वास्थ्य सेवा की जिम्मेदारी से जोड़ना है। प्रत्येक छात्र-छात्रा को आने वाले तीन वर्षों तक गोद लिए गए परिवार के स्वास्थ्य की सम्पूर्ण जिम्मेदारी फैमिली एडोप्शन प्रोग्राम के तहत सौंपी जाएगी। छात्रों को इन परिवारों से लगातार संपर्क में रहकर उनके स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं जाननी होंगी। उपचार के लिए चिकित्सालय में सहयोग प्रदान करना होगा। सभी छात्र अपने गोद लिए गए परिवारों में निम्न बिंदुओं पर कार्य करेंगे।...