हल्द्वानी, नवम्बर 11 -- हल्द्वानी। राजकीय मेडिकल कॉलेज, हल्द्वानी के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग ने मंगलवार को ग्रामीण क्षेत्र हरिपुर शिवदत्त, मोटाहल्दू में 'वन हेल्थ' विषय पर जन-जागरूकता रैली निकाली। इसका मुख्य उद्देश्य मानव, पशु और पर्यावरण के स्वास्थ्य के बीच गहरा पारस्परिक संबंध स्थापित करते हुए समग्र स्वास्थ्य की अवधारणा को बढ़ावा देना था। रैली में प्रतिभागियों ने पोस्टर, स्लोगन और नारों के माध्यम से स्थानीय लोगों को 'वन हेल्थ' दृष्टिकोणसे अवगत कराया। लोगों को बताया गया कि इस दृष्टिकोण से संक्रामक रोगों की रोकथाम के साथ-साथ स्वस्थ समुदाय और स्वच्छ पर्यावरण की स्थापना संभव है। कार्यक्रम में कम्युनिटी मेडिसिन विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) साधना अवस्थी, डॉ. रूद्रेश नेगी, डॉ. नीति, डॉ. ईशान, डॉ. राजनंदिनी, डॉ. प्रेरणा, डॉ. मयंक, प्रीता प...