बिहारशरीफ, नवम्बर 21 -- पावापुरी मेडिकल कॉलेज में 2025 बैच का हुआ ओथ समारोह 120 नवागत छात्रों को प्राचार्य ने दिलायी शपथ फोटो : पावापुरी मेडिकल : पावापुरी मेडिकल कॉलेज में गुरुवार को रोगियों की सेवा करने का संकल्प लेते फर्स्ट ईयर के मेडिकल छात्र। पावापुरी, निज संवाददाता। पावापुरी मेडिकल कॉलेज में 2025 बैच के छात्रों का ओथ समारोह हुआ। इसमें पहली बार मेडिकल छात्रों ने सफेद कोट पहना और मरीजों की सेवा करने का संकल्प लिया। इस ओथ समारोह में 2025 बैच के 120 नवागत छात्र शामिल हुए। संस्थान में नामांकित छात्रों ने चिकित्सा पेशे की गरिमा को निभाने और मरीजों की निस्वार्थ सेवा करने की शपथ ली। प्राचार्य डॉ. सर्विल कुमारी व अस्पताल अधीक्षक डॉ. जकी अनवर जमां ने दीप प्रज्वलित कर चिकित्सा शिक्षा के नए सत्र का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति दु...