हापुड़, मई 10 -- नगर के जीएस मेडिकल कॉलेज में गुरुवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमें करीब 100 मेडिकल छात्रों ने रक्तदान किया। अस्पताल प्रशासक एस एन सिंह ने कहा कि युवा वर्ग को यह समझना होगा कि किसी भी खुशी मौके पर फिजूल खर्ची करने की बजाए रक्तदान जैसे समाजहित के कार्य करने चाहिए, जिससे अन्य लोगों का भला हो सकें। यह सबका कर्तव्य है कि युवा वर्ग को समाजहित के कार्यों में बढ़-चढ़कर भागीदार बनने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि रक्तदान किसी एक व्यक्ति की जान को तो बचाता ही है, बल्कि साथ-साथ में कुछ व्यक्ति के जीवन से जुड़े अन्य परिवारजनों की आशाओं को भी जीवित रखता है। यह किसी भी रक्तदाता को पता नहीं होता कि उसके द्वारा दान किया गया रक्त कितने जरूरतमंद व्यक्ति को मिल रहा है। इस मौके पर डॉक्टर रूपाली शर्मा, शशि प्रभा, डॉक्टर सरनदीप ...