देवरिया, दिसम्बर 5 -- देवरिया, निज संवाददाता। महर्षि देवरहा बाबा स्वायक्त राज्य चिकित्सा महाविद्यालय मेडिसन 2025 के छह दिवसीय वार्षिकोत्सव व खेलकूद प्रतियोगिता के चौथे दिन ऊर्जा, नवाचार और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मेडिकल छात्रों ने अपनी प्रतिभाओं का शानदार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मेहंदी प्रतियोगिता में मेडिकल छात्राओं ने एक से बढ़कर एक शानदान मेहंदी की आकृति हथेली पर बनाए। वहीं टी-शर्ट पेंटिंग में टी- शर्ट पर शानदार पेंटिंग बनाकर निश्चय व तनुष प्रथम, मृगांक व श्रेयांश द्वितीय एवं ज़िकरा व यशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने कहा कि ऐसे आयोजन छात्रों में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और टीम भावना को विक...