लखनऊ, अक्टूबर 9 -- रैप्सोडी-2025 में मेडिकल छात्रों ने मचाया धमाल लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। केजीएमयू के मेडिकल छात्र-छात्राएं गुरुवार को नई भूमिका में नजर आए। सफेद एप्रिन, गले में आला व हाथों में मोटी-मोटी किताबों के बजाए माइक था। कोई कुर्ता पायजामे में था तो कोई सूट-बूट में नजर आया। यह नजारा था केजीएमयू के रैप्सोडी 2025 का। केजीएमयू के सरदार पटेल ग्राउंड में सालाना जलसे रैप्सोडी का रंगारंग आगाज हुआ। पहले दिन बैटल ऑफ बैंड का आगाज हुआ। इसमें प्रदेश के विभिन्न मेडिकल संस्थानों से आए बैंड ने धमाकेदार प्रस्तुति दी। दर्शकों ने जबरदस्त जोश के साथ तालियां बजाकर उनका उत्साह बढ़ाया। प्रतियोगिता में कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज ने प्रथम स्थान हासिल किया। जबकि लखनऊ का टीएस मिश्रा कॉलेज द्वितीय स्थान पर रहा। केजीएमयू तीसरे पायदान पर रहा। लब-डब नाटक ...