जमशेदपुर, नवम्बर 30 -- लंबे समय से चल रही मांग के बाद आखिरकार एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल के स्नातकोत्तर डॉक्टरों को सोमवार को छात्रावास की चाबी मिलने की उम्मीद है। छात्रों ने बताया कि शनिवार को उन्होंने प्राचार्य से मुलाकात की। उसी दिन छात्रावास के लिए खाता भी खुल गया। सोमवार को राशि जमा करने के बाद कमरे की चाबी उन्हें सौंप दी जाएगी। प्राचार्य ने फिलहाल छात्रों के लिए तैयार कमरों को उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है। जानकारी के अनुसार, दो भवनों में कुल 30 पुरुष और 30 महिला स्नातकोत्तर डॉक्टरों को दो छात्रावास में कमरे उपलब्ध कराए जाएंगे। छात्रों ने बताया कि वहां पानी की समस्या का अभी पूर्ण समाधान नहीं हुआ है। छात्रों ने बताया कि छात्रावास परिसर में सुरक्षा व्यवस्था अपर्याप्त है। चहारदीवारी नहीं होने के कारण उन्होंने उपायुक्त को पत्र लिखकर ...