लखनऊ, सितम्बर 14 -- लखनऊ, संवाददाता। आजमगढ़ की मेडिकल छात्रा से एक युवक ने दोस्ती के बाद धोखाधड़ी से पांच लाख कैश, जेवर व आईफोन हड़प लिया। पीड़िता ने रुपये, जेवर वापस मांगे तो आरोपी उसके साथ दुर्व्यवहार करने की धमकी दी। आरोप है कि युवक उसे खुदकुशी के लिए भी उकसा रहा है। मामले में पीड़िता ने सुशांत गोल्फ सिटी में मुकदमा दर्ज कराया है। आजमगढ़ जिले की एक छात्रा गोमतीनगर के विनीत खंड में रहकर मेडिकल की पढ़ाई करती है। छात्रा के मुताबिक सुशांत गोल्फ सिटी इलाके के सेलिब्रिटी गार्डन निवासी मो. याहिया से दोस्ती थी। उसने थोड़ी-थोड़ी धनराशि में कुल पांच लाख रुपये ले लिए। धोखाधड़ी कर उसने गहने व आईफोन भी ले लिया। जब छात्रा ने रुपये, गहने वापस मांगे तो आरोपी ने गाली गलौज किया और पीड़िता की मां से अभद्रता की। जान से मारने की धमकी के साथ ही पीड़िता को ख...