लखनऊ, जुलाई 29 -- रायबरेली रोड स्थित एक डेंटल कॉलेज की छात्रा की फोटो एडिट कर युवक ने इंस्टा पर पोस्ट कर शादी का दबाव बनाया और न करने पर उसे धमकी दी। फोटो वारयल होने के बाद के बाद से छात्रा डरी हुई है। छात्रा की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। छात्रा रायबरेली जनपद की रहने वाली है। यहां एक मकान में किराए पर रहकर वह मेडिकल की पढ़ाई कर रही है। तहरीर के मुताबिक इंस्टा ग्राम आईडी पर छह महीने पहले दौलत नाम के एक युवक से बातचीत शुरू हुई थी। उसने शादी का दबाव बनाया तो मना कर दिया। विरोध पर उसने गाली-गलौज कर अभद्रता की। बीते दिनों उसने फोटो एडिट कर इंस्टा पर पोस्ट कर दी। शादी का दबाव बनाने लगा। वायरल पोस्ट देखकर कई लोगों ने जानकारी दी। विरोध पर उसने जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद पीजीआई थाने में तहरीर दी। इंस्पेक्टर धी...