गोरखपुर, नवम्बर 9 -- गुलरिहा, हिन्दुस्तान संवाद। बाइक की टक्कर से घायल महिला की मौत के बाद मेडिकल कॉलेज चौकी पर हमला और तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने 29 लोगों पर केस किया है। मृतका के परिजनों और समर्थकों ने आरोपी युवक को पुलिस चौकी से बाहर निकालने की कोशिश की और इस दौरान चौकी में तोड़फोड़ के साथ पुलिस पर हमला कर दिया। भीड़ ने दरोगा, दीवान और कॉन्स्टेबल पर लाठी-डंडे और धारदार हथियारों से हमला किया, जिसमें दरोगा राहुल कुमार घायल हो गए थे। गुलरिहा पुलिस ने चौकी प्रभारी विकास मिश्रा की तहरीर पर चार नामजद और 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ बलवा, धमकी, लोक सेवक पर जानलेवा हमला सहित 12 गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अन्य आरोपितों की पहचान कर रही है। जानकारी के अनुसार, शाहपुर क्षेत्र की रहने वाली परमा देवी (65) पत...