रामपुर, जनवरी 31 -- रेनबो वेलफेयर सोसाइटी ने मेडिकल ग्रेजुएट छात्रों को सम्मानित किया। इस दौरान छात्रों ने इमानदारी पूर्वक देश की सेवा करने का भरोसा दिया। स्वार क्षेत्र के रसूलपुर स्थित अल हयात अस्पताल में छात्रों के स्वागत समारोह के दौरान डॉक्टर इफ्तिखार हुसैन ने कहा छात्रों द्वारा उत्तीर्ण की गई परीक्षा से गांव का नाम रोशन हुआ है। उत्तीर्ण करने वाले छात्रों ने भी मेडिकल क्षेत्र में लोगों की सेवा करने का भरोसा दिया। सम्मानित होने वाले छात्रों में नावेद ,अहमद राजा, मोहम्मद शाबान, माजिद हुसैन, अली रिजवान अली आदि। कार्यक्रम संयोजक फिरासत हुसैन मुख्य अतिथि मास्टर नसीम अहमद उपस्थित रहे मुख्य अतिथि द्वारा समस्त छात्रों को प्रमाण पत्र व शील्ड भी प्रदान की गई। इस अवसर पर मास्टर शाहिद हुसैन, अरबाज, हाफिज सलीम, जाफर अली,आरिफ हुसैन आदि ग्रामीण उपस्...