छपरा, अक्टूबर 9 -- मेडिकल बोर्ड द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण के आधार पर बोर्ड की अनुशंसा से ही मिल सकेगा चुनाव कत्र्तव्य से छूट मेडिकल बोर्ड द्वारा 14, 15 एवं 16 अक्टूबर को जिला अतिथि गृह, छपरा सभागार में आवेदकों का किया जायेगा स्वास्थ्य परीक्षण छपरा, नगर प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव में ड्यूटी से परहेज करने वाले बीमार कर्मियों के लिए मेडिकल टीम के समक्ष उपस्थित होना अनिवार्य है। मेडिकल टीम के समक्ष उपस्थित नहीं होने वाले कर्मियों का नाम नहीं काटा जाएगा। इस बारे में जिला निर्वाची पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अमन समीर ने दिशा निर्देश जारी किया है। जारी दिशा निर्देश में कहा है कि आसन्न विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 के अवसर पर नियुक्त प्रतिनियुक्त विभिन्न कार्यालय संवर्गों के पदाधिकारी,कर्मियों के द्वारा अस्वस्थता के कारण निर्वाचन कार्य से मुक्त करने के लि...