गंगापार, सितम्बर 29 -- क्षेत्र के निवासी फूलचंद कुशवाहा बाघला नहर प्रखंड में चौकीदार के पद पर कार्य है। उनका आरोप है कि तीन वर्ष पूर्व इलाज के लिए मेडिकल क्लेम पास करने के लिए संबंधित बाबू ने उनसे आठ हजार पांच सौ रुपये वसूल लिया लेकिन उनके मेडिकल क्लेम का निस्तारण नहीं किया गया। प्रार्थी का आरोप है कि उक्त बाबू उसको परेशान करने की नीयत से उनके देयों का भुगतान नहीं कर रहा है। इसी तरह एचआरए में धन की रिकवरी के नाम पर उससे उक्त आरोपित बाबू ने मौखिक रूप से दबाव बनाकर चालीस हजार ले लिए और उसकी प्राप्ति रशीद भी उसे नहीं दी गई। फूलचंद्र ने उच्च अधिकारियों को पत्र भेजकर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...