इटावा औरैया, नवम्बर 15 -- इटावा, संवाददाता। सेवानिवृत्त ग्राम पंचायत अधिकारी महेश बाबू के मेडिकल क्लेम का भुगतान न होने से पेंशनर आक्रोशित हैं। इस मामले को लेकर पेंशनर संगठन के पदाधिकारी विकास भवन में डीपीआरओ से मिलने के लिए पहुंचे लेकिन मुलाकात नहीं हो सकी। अब सोमवार को फिर इस मामले को उठाया जाएगा। ग्राम पंचायत अधिकारी के रूप में तैनात महेश बाबू पिछले दिनों सेवानिवृत हो गए थे। उनके कुछ मेडिकल क्लेम थे, जिनका भुगतान होना था। पेंशनर ऑर्गनाइजेशन के पदाधिकारियों का कहना है कि पंचायत राज विभाग की कार्यशैली के कारण उनके मेडिकल क्लेम का भुगतान नहीं हो रहा है, जिसे लेकर पेंशनरों में आक्रोश है। शनिवार को कोषागार में आर्गेनाइजेशन की बैठक में यह मुद्दा उठाया गया। उसके बाद पदाधिकारी डीपीआरओ से बातचीत करने के लिए विकास भवन पहुंचे, लेकिन वे विकास भवन ...