भागलपुर, अक्टूबर 12 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के रामाशंकर बॉयज हॉस्टल के बाहर शनिवार को एक क्विक कॉमर्स कंपनी के डिलीवरी एजेंटों और छात्रों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद मेडिकल कैंपस में अफरा-तफरी और भय का माहौल बन गया। छात्रों ने बरारी थाना को दिए गए आवेदन में कहा गया है कि शनिवार दोपहर करीब 1:20 बजे रामाशंकर हॉस्टल गेट के पास 4-5 डिलीवरी एजेंट कार से आए और एक छात्र के साथ झगड़ा शुरू कर दिया। आरोप है कि गाड़ी रोकने को लेकर हुई कहासुनी मारपीट में बदल गई। इसी दौरान छात्रों पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश भी की गई। छात्र ने पुलिस को दिए आवेदन में बताया कि जब वह अपनी कार से नर्सिंग हॉस्टल गेट के पास पहुंचा तो एजेंटों ने उसकी गाड़ी में टक्कर मार दी। विरोध करने पर एजेंटों ने ...