एटा, जनवरी 25 -- एटा। जनपद में मेडिकल कॉलेज की स्थापना ने स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक नई क्रांति ला दी है। वर्षों से बेहतर इलाज और जांच के लिए बड़े शहरों की ओर रुख करने वाली मजबूर जनता को अब अपने ही जिले में आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध हो रही हैं। मेडिकल कॉलेज शुरू होने के बाद न केवल जिला अस्पताल की सेवाओं में विस्तार हुआ है। जांच, उपचार, आपातकालीन सेवाओं और विशेषज्ञ डॉक्टरों की उपलब्धता में भी वृद्धि हुई है। मेडिकल कॉलेज से पहले जनपद के जिला अस्पताल और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजों का अत्यधिक दबाव रहता था। संसाधनों और विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी के कारण गंभीर रोगियों को रेफर कर दिया जाता था। प्रधानाचार्य डा. बलवीर सिंह के नेतृत्व में मेडिकल कालेज में हृदय रोग, न्यूरोलॉजी, हड्डी रोग, स्त्री एवं प्रसूति रोग, शिशु रोग, कै...