मिर्जापुर, नवम्बर 17 -- मिर्जापुर। मेडिकल कॉलेज से सिविल लाइन होते हुए भरूहना तक फोरलेन की सड़क का निर्माण कराया जाएगा। लोक निर्माण विभाग ने इस मार्ग के चौड़ीकरण के लिए 80 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेज दिया है। शासन से धन स्वीकृत होते ही इस मार्ग के चौड़ीकरण का कार्य शुरू हो जाएगा। इससे न केवल मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं को मण्डलीय अस्पताल आने-जाने की बेहतर सुविधा मिल जाएगी, बल्कि भटौली गंगा घाट पुल से वाराणसी की यात्रा करने वाले राहगीरों को भी दो मुहिया तक जाम से निजात मिल जाएगी। नगर के पिपराडाड़ स्थित मेडिकल कॉलेज से सिविल लाइन होते हुए भरूहना तक फोर लेन निर्माण की प्रक्रिया करीब दो वर्षों से लंबित पड़ी थी। लोक निर्माण विभाग ने अब इस मार्ग के चौड़ीकरण की प्रक्रिया को गति देने में जुट गया है। लोक निर्माण विभाग के प्रांत...