मेरठ, जून 23 -- मेडिकल कॉलेज के अस्पताल से फरार बंदी का दो दिन बाद भी सुराग नहीं लग सका। बीते गुरूवार सुबह पुलिस अभिरक्षा से भाग गया था। उसकी सुरक्षा में सहारनपुर पुलिस लाइन से एक दरोगा समेत चार पुलिसकर्मियों को लगाया गया था। इस मामले में सहारनपुर पुलिस लाइन में तैनात दरोगा नवीन कुमार की तहरीर पर बंदी समेत पांच पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस की दो टीमे बंदी की तलाश में लगी हुई हैं। सहारनपुर जिला कारागार में कोतवाली देहात के गांव माहेश्वरी निवासी मुसाहिद लूट के मामले में जेल में बंद था। वह कैंसर की बीमारी से पीड़ित था बीते 24 मार्च को तबीयत बिगड़ने पर उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था। बीते 19 जून की सुबह बंदी मुसाहिद मेडिकल से गायब हो गया। इस मामले में सहारनपुर पुलिस लाइन में तैनात दरोगा नवीन कुमार की तहरीर पर...