देवरिया, फरवरी 19 -- देवरिया, निज संवाददाता। भाई का उपचार कराने महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज आई एक छात्रा की साइकिल चोरी हो गई। साइकिल चोरी होने के बाद उसका सोशल मीडिया पर रोते हुए वीडियो वायरल हो गया। सोशल मीडिया के माध्यम से जब इसकी जानकारी सदर विधायक डॉ. शलभ मणि त्रिपाठी को हुई तो उन्होंने सीधे किशोरी से फोन पर बात की और उसे नई साइकिल उपलब्ध कराने का आश्वासन देते हुए ढांढ़स बंधाया। विधायक 20 फरवरी को छात्रा को नई साइकिल खरीद कर देंगे। बरियारपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चम्पापुर धुसवा की रहने वाली कुमकुम गोंड पुत्री सुशील गोंड बीएससी की छात्रा है। उसके छोटे भाई के पैर में दिक्कत थी। भाई का उपचार कराने के लिए वह साइकिल से मेडिकल कालेज आई थी। मेडिकल कालेज में उपचार कराने के बाद जब वह पहुंची तो साइकिल गायब थी। यह देख वह परेशान हो गई और रोन...