धनबाद, मई 10 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता भारत-पाकिस्तान में तनाव को देखते हुए देशभर में विभिन्न स्तरों पर सतर्कता बरती जा रही है। इसी क्रम में राज्य सरकार ने सभी मेडिकल कॉलेजों और प्रमुख अस्पतालों से इलाज से जुड़े संसाधन की विस्तृत जानकारी मांगी है। धनबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल से भी उपलब्ध चिकित्सीय सुविधाओं का ब्योरा तलब किया गया है। अधिकारियों के अनुसार राज्य सरकार ने अस्पताल में मौजूद बेडों की कुल संख्या, आपातकालीन स्थिति में बेडों की व्यवस्था, बर्न वार्ड की उपलब्धता और स्थिति, ऑक्सीजन सिलेंडर व पाइपलाइन की उपलब्धता, आईसीयू और वेंटिलेटर की स्थिति सहित सभी महत्वपूर्ण संसाधन की जानकारी मांगी है। अधिकारियों का कहना है कि निर्देशानुसार रिपोर्ट तैयार कर सरकार को भेज दी गई है। हालांकि अब तक कोई अगला निर्देश प्राप्त नहीं हुआ है। स्वास्थ्य अधिका...