धनबाद, मई 14 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता धनबाद मेडिकल कॉलेज से कोचाकुल्ही जानेवाले रास्ते पर बाउंड्री निर्माण कराकर वहां मंगलवार को रिवॉल्विंग गेट लगा दिया गया है। मेडिकल कॉलेज और सुरक्षा को लेकर कराई गई बाउंड्री निर्माण और वहां रिवॉल्विंग गेट लग जाने के कारण इस रास्ते से मेडिकल कॉलेज में वाहनों का आना जाना पूर्णत: बंद हो गया है। लोग सिर्फ पैदल आ जा सकेंगे। रिवॉल्विंग गेट लगने के बाद अब मेडिकल कॉलेज अस्पताल के ओपीडी के पास मेडिकल दुकानों के सामने बाउंड्री करायी जा रही है। बता दें कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत के बाद धनबाद मेडिकल कॉलेज और अस्पताल को सिक्यूरिटी ऑडिट कराया गया था। एसएसपी समेत जिला के आला अधिकारियों ने सिक्यूरिटी ऑडिट में मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की सुरक्षा के लिए चारों ओर बाउंड्री को ...