देवरिया, जनवरी 24 -- देवरिया। महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज परिसर से एक ई-रिक्शा चोरी हो गया। पीड़ित अपने भाई का इलाज कराने आया था। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज किया है। भाटपाररानी थाना क्षेत्र के बड़का गांव निवासी राहुल कुमार गोंड अपने भाई को लेकर दवा कराने ई-रिक्शा से मेडिकल कॉलेज पहुंचा और कैंटीन के पास वाहन खड़ा कर दवा लाने चला गया। कुछ देर बाद वापस लौटा तो ई-रिक्शा गायब था। काफी तलाशने पर पता नहीं चला तो कोतवाली में तहरीर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...