नई दिल्ली, नवम्बर 15 -- सुप्रीम कोर्ट सोमवार को मेडिकल कॉलेज में सीट संबंधी एक याचिका पर सुनवाई करेगा। याचिका में राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग को एक ऐसी व्यवस्था बनाने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया जिससे भारत के मेडिकल कॉलेज में कोई भी स्नातकोत्तर सीट खाली न रहे। याचिका में आयोग को यह निर्देश दिए जाने का भी अनुरोध किया गया कि वह यह आंकड़ा प्रस्तुत करे कि पिछले पांच साल में स्नातकोत्तर प्री-क्लिनिकल और पैरा-क्लिनिकल शाखाओं में कितनी सीट खाली रहीं। इस याचिका पर मुख्य न्यायाधीश बी. आर. गवई, न्यायमूर्ति के. विनोद चंद्रन और न्यायमूर्ति एन. वी. अंजारिया की पीठ सुनवाई करेगी। शीर्ष अदालत ने इस साल जनवरी में एक अन्य याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा था कि मेडिकल पाठ्यक्रमों में सीट खाली नहीं रखी जा सकतीं। इसने केंद्र से इस मुद्दे पर राज्यों सहित संबंध...