देवरिया, मई 16 -- पथरदेवा,रंजय कुमार पांडेय। आने वाले कुछ दिनों में मरीजों को अब सारी दवा सस्ती दर पर अस्पताल परिसर में ही मिलनी शुरू हो जाएगी। मेडिकल कॉलेज समेत जिले के सभी सोलह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र खोलने की तैयारी अंतिम चरण में है। औषधि केंद्रों पर मरीजों को परिवार नियोजन से लेकर सर्जिकल आइटम और अन्य मल्टी विटामिन्स दवाएं पचास से साठ फीसदी कम दर पर मिल सकेंगी। जिले के पथरदेवा, भटनी, तरकुलवा, लार, रूद्रपुर, भाटपाररानी रामपुर कारखाना और गौरीबाजार समेत सोलह ब्लाकों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संचालित हैं। इन केंद्रों पर हर रोज हजारों मरीजों उपचार के लिए पहुंचते हैं। मरीजों की जरूरत को देखते हुए कई बार चिकित्सक अस्पताल से मिलने वाली मुफ्त दवा के साथ अन्य जरूरी दवा बाहर से लिख देते हैं। इसके लिए मरीज...