सहरसा, नवम्बर 29 -- सहरसा, हमारे प्रतिनिधि। स्वास्थ्य सेवाओं में गुणवत्ता सुधार को लेकर पब्लिक हेल्थ फाउंडेशन ऑफ इंडिया की ओर से गठित विशेषज्ञ टीम ने सहरसा सदर अस्पताल का शुक्रवार को व्यापक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण दल का नेतृत्व पीएमसीएच के शिशु रोग विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष एवं कार्यक्रम के कोर्डिनेटर डॉ अनिल जायसवाल तथा एम्स पटना के स्त्री रोग विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष डॉ हेमाली सिन्हा ने किया। टीम के साथ दरभंगा मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक भी जुड़े थे, जिससे यह निरीक्षण न केवल तकनीकी दृष्टि से महत्वपूर्ण रहा बल्कि दोनों संस्थानों के बीच समन्वय को मजबूत करने की दिशा में भी एक अहम कदम साबित हुआ। डॉ अनिल जायसवाल ने बताया कि संस्था बिहार सरकार के साथ मिलकर एक महत्वपूर्ण मिशन पर कार्य कर रहा है, जिसका उद्देश्य जिला स्तरीय अस्पतालों में मा...