प्रतापगढ़ - कुंडा, नवम्बर 28 -- शहर में राजापाल चौराहे से मेडिकल कालेज गेट तक शुक्रवार की शाम ट्रैफिक पुलिस व आईपीएस प्रशांत हुड्डा ने सुगम यातायात के लिये अतिक्रमण हटवाया। सीओ के साथ यातायात प्रभारी प्रदीप सिंह ने सिपाहियों के साथ सड़क की पटरी पर लगाई गई 40 ठेला दुकानों को हटवाया। फुटपाथ पर एक किनारे पर नाली के पीछे दुकान लगाने की सलाह दी गई। पुलिस ने चेतावनी दी है कि नो वेडिंग जोन में दुकान लगने पर चालान कर जुर्माना वसूल कर सामान भी जब्त किया जायेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...