नवनीत शर्मा, सितम्बर 14 -- यूपी के मेरठ मेडिकल कॉलेज के एनिमल हाउस में रिसर्च के लिए रखे गए चूहे और खरगोश को अब बेचा भी जा रहा है। अब तक मेडिकल कॉलेज डेढ़ लाख से ज्यादा के चूहे, खरगोश अन्य मेडिकल कॉलेजों के एनिमल हाउस को बेच चुका है। बेचे गए चूहे और खरगोश चौधरी चरण सिंह विवि मेरठ, कृषि विश्वविद्यालय, फार्मेसी कॉलेज को बेचे गए हैं। यूपी के लखनऊ, नोएडा समेत तमाम मेडिकल कॉलेज, फार्मेसी कॉलेज इन्हें खरीदने के लिए संपर्क करते हैं। इनके दाम भी निजी केंद्रों और सरकारी सेंटर के लिए अलग-अलग हैं। एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज मेरठ का एनिमल हाउस वेस्ट यूपी का पहला सरकारी केंद्र है जो चूहे, खरगोश को बेचकर कमाई कर रहा है। यह भी पढ़ें- कंप्यूटर सेंटर पर रेड, पढ़ाई की आड़ में चल रहे अवैध स्पा सेंटर में देह व्यापारछात्र करते हैं शोध डॉक्टरी, फार्मसी की पढ़ाई करन...