प्रयागराज, जून 15 -- प्रयागराज, हिन्दुस्तान संवाद। विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया की प्रयागराज इकाई की ओर से शनिवार को रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शुभारंभ प्राचार्य डॉ. वत्सला मिश्रा, उप-प्राचार्य डॉ. मोहित जैन, एसोसिएशन ऑफ सर्जन्स ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष डॉ. प्रोबाल नियोगी व प्रमुख अधीक्षक डॉ. आरबी कमल ने फीता काटकर किया। इस मौके पर 51 लोगों ने रक्तदान किया। इस दौरान अहमदाबाद विमान हादसे के पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। शिविर में डॉ. संजय सिंह, डॉ. वैभव श्रीवास्तव, डॉ. सुजीत सिंह, डॉ. संतोष सिंह, डॉ. अभिनव अग्रवाल, डॉ. विशाल केवलानी, डॉ. कृष्ण प्रताप सिंह, परामर्शदाता विनोद तिवारी और डॉ. आलोक सिंह मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...