बहराइच, मई 9 -- बहराइच,संवाददाता। पाकिस्तान को लेकर पैदा हो रहे युद्ध जैसे हालातों से निपटने के लिए स्वास्थ्य महकमा भी हर तैयारी का अंतिम रूप दे रहा है, ताकि आपतकालीन स्थिति में सभी तरह की चिकित्सकीय सेवाएं जरूरतमंदों को त्वरित मुहैया कराई जा सके। इसके लिए मेडकल कॉलेज में 50 बेड आरक्षित किए गए हैं। रक्त बैंक में पर्याप्त ब्लड संग जरूरी उपकरण व दवाएं भी उपलब्ध कराई गई हैं। चिकित्सा कर्मियों को भी पहले से ही शासन के निर्देशों के आधार पर ड्यूटी पर डटने को कहा गया है। बहराइच नेपाल सीमा से लगा हुआ है। यह सीमा भी अतिसंवेदनशील है। ऐसे में पाक से छिड़े युद्ध के बीच सुरक्षा के साथ चिकित्सकीय व्यवस्था को भी मजबूत किया जा रहा है। मेडिकल कॉलेज में सामान्य 30 व सर्जरी विभाग में 20 कुल 50 बेड आरक्षित किए गए हैं। इसके अलावा आपात कालीन कक्ष में एअर स्ट्र...