हरदोई, नवम्बर 18 -- हरदोई, संवाददाता। मेडिकल कॉलेज परिसर में 33 केवीए का उपकेंद्र बनाने के लिए बजट स्वीकृत होने के बाद निर्माण कार्य शुरू हो गया है। उपकेंद्र के तैयार होने पर मेडिकल कॉलेज को 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। वर्तमान में अधिक लोड की वजह से 160 बेड वाले नए आईपीडी भवन को कनेक्शन नहीं मिल पा रहा है। इससे भवन का स्थानांतरण भी लंबित है। बिजली समस्या के समाधान के लिए मेडिकल कॉलेज परिसर में 3600 केवीए के फीडर की स्थापना की जा रही है। अधीक्षण अभियंता राजेश कुमार के अनुसार उपकेंद्र की बिल्डिंग तैयार होने में लगभग तीन से चार महीने का समय लगेगा। उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य शुरू हुए करीब 8 माह हो चुके हैं, लेकिन अब तक लगभग 3 किलोमीटर अंडरग्राउंड केबल नहीं डाली जा सकी है। इनसेट अंडरग्राउंड केबल बिछाने का...