पूर्णिया, अगस्त 1 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल के आउटडोर सेवा के दौरान अल्ट्रासाउंड के जरूरतमंद रोगी को अत्यधिक भीड़ के कारण परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इससे रोगी को काफी दिक्कत होती है। जांच के लिए आए रोगी को अत्यधिक भीड़ के कारण समय पर अल्ट्रासाउंड जांच की परेशानी खड़ी हो जाती है। ऐसे में जरूरतमंद रोगी को देखते हुए अल्ट्रासाउंड की सेवा को 24 घंटे सुविधा प्रदान किए जाने की जरूरत महसूस की जाने लगी है। अल्ट्रासाउंड के लिए आई महिला रोगियों ने बताया कि जांच के लिए जब केन्द्र पहुंचते हैं तो आगे का समय दे दिया जाता है। यह समय एक दो दिन नहीं बल्कि एक सप्ताह तक की मिलती है। ऐसे में जांच के लिए कई दिनों तक इंतजार करना पड़ता है। इससे ज्यादा जरूरतमंद रोगी को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। -स...