हल्द्वानी, अक्टूबर 5 -- हल्द्वानी। मेडिकल कॉलेज की नौकरी से डॉक्टरों का मोह भंग हो गया है। मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने बीते दिनों 119 फैकल्टी के पदों पर रिक्तियां निकाली थीं। इन पदों पर मात्र 6 डॉक्टर ही इंटरव्यू देने के लिए पहुंचे। शनिवार को चयन समिति ने डॉक्टरों के इंटरव्यू लिए। हेमवती नंदन बहुगुणा चिकित्सा शिक्षा विश्वविद्यालय कुलपति डॉ. एके त्रिपाठी के नेतृत्व में गठित बोर्ड के समक्ष असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर इंटरव्यू देने के लिए अस्थि रोग, ईएनटी, फार्माकोलॉजी, एनस्थीसिया के 4 डॉक्टर पहुंचे। इसके अलावा प्रोफेसर पद पर हृदय रोग विभाग में एक और न्यूरोसर्जरी विभाग में एक डॉक्टर इंटरव्यू देने के लिए पहुंचे। मेडिकल कॉलेज में करीब 40 प्रतिशत से ज्यादा फैकल्टी की कमी है, जिसे भरने के लिए कॉलेज प्रबंधन कई बार विज्ञप्तियां निकाल चुका है, लेकिन मेडिक...