बहराइच, अक्टूबर 15 -- बहराइच, संवाददाता। मेडिकल कॉलेज इलाज कराने आने वाले मरीजों को कोई दिक्कत न हो इसके लिए रोगी सहायता केन्द्र खोला गया है। इस पर तैनात ऑपरेटर को दूसरी जगह अटैच कर दिया गया है। अस्पताल आने वाले मरीज इधर-उधर भटकते रहते हैं। मेडिकल कॉलेज में बहराइच के अलावा गोंडा, बलरामपुर व श्रावस्ती जिले के साथ ही नेपाल के मरीज भी इलाज कराने पहुंचते हैं। दूर-दराज से आने वाले मरीजों को पता नहीं चल पाता है कि उनको पर्चा कैसे बनवाना है, दवा कहां लेनी है और जांच कहां करवानी है। मरीजों को कोई परेशानी न हो इसके लिए रोगी सहायता केन्द्र खोला गया है। यहां तैनात ऑपरेटर को हटाकर दूसरी जगह अटैच कर दिया गया है। हेल्प डेस्क का खाली रहना और मरीजों का भटकना एक आम समस्या बन गई है। यह समस्या मरीजों खासकर पहली बार आने वालों के लिए बड़ी मुश्किलें खड़ी कर रह...