अल्मोड़ा, जून 10 -- अल्मोड़ा। मेडिकल कॉलेज में मंगलवार को पोस्टर प्रतियोगिता हुई। इसमें एमबीबीएस श्रेणी में अंशी ग्रुप, नर्सिंग श्रेणी में भूमिका टम्टा और पैरा मेडिकल श्रेणी में लक्षिता ग्रुप ने बाजी मारी। वहीं, मौके पर लगे स्वेच्छिक रक्तदान शिविर में 26 लोगों ने रक्तन किया। यहां प्राचार्य डॉ. सीपी भैंसोडा, डॉ. एके सिंह, डॉ. एके द्विवेदी, डॉ. हेमंत दत्त, डॉ. आशीष जैन, डॉ. अंकित कौशिक, डॉ. अक्षय कुमार, नर्सिंग कालेज की प्राचार्या आशा गंगोला, नितेश आर्य, रविंद्र झा, तनुजा ठकुराठी, नीलम रावत, कमल छाबड़ा, संजीव कुमार, चरित्रम प्रजापति, हेम बहुगुणा आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...