कौशाम्बी, नवम्बर 15 -- स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय कौशाम्बी में शनिवार को व्हाइट कोट सेरेमनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भावी चिकित्सकों ने जमकर धमाल मचाया। कार्यक्रम का उद्धाटन प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. हरिओम कुमार सिंह, वित्त नियंत्रक रवीन्द्र प्रताप सिंह एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुनील कुमार शुक्ल द्वारा मां सरस्वती की मूर्ति का माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य द्वारा व्हइट कोट के महत्व को समझाया एवं उन्हे एक अच्छा चिकित्सक बनने के लिए प्रेरित किया। बताया कि डाक्टर का कोट केवल एक परिधान ही नही वल्कि यह मानवता का प्रतीक है। इस कार्यक्रम मे विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, सरस्वती बन्दना, व्हइट कोट पहनाना आदि कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य एवं संकाय सदस्यो के द्वारा भावी चि...