कुशीनगर, मई 31 -- कुशीनगर। तंबाकू की लत लोगों को तेजी से अपना शिकार बना रही है। युवा और बुजुर्गों में कोई मुंह तो कोई गला और छाती के इंफेक्शन से गस्त है, जो आगे चलकर मुंह के कैंसर, गला और छाती के कैंसर में तब्दील हो जा रहा है। जिले में कई लोगों ने कैंसर से जान गंवाई है और कई अभी भी इससे जूझ रहे हैं। फिर भी इसका सेवन करने वालों में कमी नहीं आ रही है। अकेले जनपद मुख्यालय स्थित स्वशासी राज्य मेडिकल कॉलेज में हर दिन औसतन 40 ऐसे मरीज आते हैं, जो पहले तंबाकू का सेवन किए हैं और अब उसका दुष्परिणाम भुगत रहे हैं। हर साल 31 मई को तम्बाकू निषेध दिवस मनाया जाता है, लेकिन तंबाकू की लत और उसका कहर अब भी थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिले में मुंह, गला और फेफड़े के कैंसर के कई मरीज सामने आ चुके हैं, जिनमें अधिकांश तंबाकू के सेवन से पीड़ित हैं। डॉक्टरों के ...