धनबाद, नवम्बर 25 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता। मेडिकल कॉलेज में मरीजों को अब सप्ताह के सातों दिन अलग-अलग रंग की बेडशीट उपलब्ध करायी जाएगी। अस्पताल प्रबंधन ने सात हजार बेडशीट का ऑर्डर दिया है, जिनमें से 3900 बेडशीट की सोमवार को आपूर्ति की गई है। शेष बेडशीट जल्द उपलब्ध करायी जाएगी। अधिकारियों के अनुसार इस पहल का उद्देश्य मरीजों को रोजाना साफ और स्वच्छ बेडशीट उपलब्ध कराना है। अगले एक से दो सप्ताह में इमरजेंसी वार्ड से नई व्यवस्था शुरू की जाएगी। इसके बाद पूरे अस्पताल में यह लागू कर दी जाएगी। अस्पताल प्रबंधन ने बताया कि बेडशीट के साथ अस्पताल के पर्दे भी बदले जाएंगे। 500 नए पर्दे का ऑर्डर दिया गया है। पर्दे की आपूर्ति जल्द होने की उम्मीद है। अधिकारियों का कहना है कि नई व्यवस्था से मरीजों की सुविधा और अस्पताल की स्वच्छता में सुधार होगा। मेडिकल कॉल...