बुलंदशहर, अगस्त 16 -- कल्याण सिंह राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के साथ हुई। विद्यार्थियों ने देशभक्ति से ओतप्रोत समूह एवं एकल नृत्य, समूह, एकल गायन और कविता पाठ प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की प्रस्तुति ने सभी का मनमोह लिया। साथ ही देशप्रेम की भावना को प्रबल किया। इस दौरान एकता, उत्साह और देशभक्ति का सशक्त संदेश दिया। इस अवसर पर प्राचार्या डॉ. मनीषा जिंदल, उप मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, चिकित्सा अधीक्षक समेत संकाय सदस्य, छात्र-छात्राएं, इंटर्न, सीनियर व जूनियर रेजिडेंट मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...