बस्ती, अप्रैल 21 -- बस्ती। महर्षि वाशिष्ठ मेडिकल कॉलेज बस्ती की चिकित्सा इकाई ओपेक अस्पताल कैली में स्पाईरोमेट्री जांच की सुविधा मरीजों को जल्द मिलने लगेगी। विभाग में अस्थमा, क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज, आईएलडी और अन्य श्वास संबंधी विकारों में मरीजों के फेफडों के कार्य का आकलन करने के लिए इस जांच की जरूरत होती है। मेडिकल कॉलेज में यह जांच शुरू होने से मरीजों को इलाज में आसानी होगी। अस्पताल में जांच सुविधा नहीं होने से मरीजों को निजी सेंटर पर भटकना पड़ता था। निजी सेंटरों पर जांच के लिए 15 सौ के करीब मरीजों का खर्च पड़ता है। डॉ़ राहुल सिंह ने बताया सांस के रोगी आईएलडी, अस्थमा और सीओपीडी मरीजों के फेफड़े के कार्य का परीक्षण करने के स्पाईरोमेट्री जांच की सलाह दी जाती है। अस्पताल में जांच शुरू होने से सांस से संबधित मरीजों के इलाज में ...